मेरठ में टंकी से कूदकर युवक ने दी जान:पत्नी और माता पिता को भेजा ससुराल, खुद बाहर जाने की बात कहकर निकला
मेरठ के दौराला में शनिवार को एक युवक ने अचानक पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद देखते ही देखते नीचे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परीक्षितगढ़ के अगवानपुर निवासी 22 वर्षीय शाकिब को आनन-फानन में उसे सीएचसी दौराला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों को भेजा ससुराल, खुद दे दी जान अगवानपुर निवासी अख्तर का बेटा शाकिब मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पिता अख्तर के दो बेटे हैं । बड़ा बेटा उम्मेद पंजाब में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा शाकिब घर पर रहकर काम करता था। शाकिब ने परिजनों से कहा कि उसे किसी जरूरी काम से खतौली जाना है। उसने पत्नी और माता-पिता को ससुराल भेज दिया। इसके बाद वह अकेले दौराला चौराहा स्थित जिला पंचायत मार्केट के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और अचानक नीचे छलांग लगा दी। मौके पर मची अफरा-तफरी शाकिब के टंकी से कूदते ही आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर गंभीर हालत में शाकिब को सीएचसी दौराला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार में नहीं था कोई विवाद: पुलिस सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घर में किसी भी प्रकार का तनाव या विवाद नहीं था। पति-पत्नी के रिश्ते भी सामान्य थे और किसी तरह की अनबन की जानकारी नहीं मिली। सीओ ने कहा, यदि परिवार में कोई तनाव नहीं था तो युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं। पुलिस शाकिब के दोस्तों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2uWZKVi
Leave a Reply