मेरठ में करवा चौथ पर चांद का दीदार:सुहागिनों ने पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत खोला स्वस्थ जीवन की करी कामना
मेरठ में शुक्रवार रात करीब आठ बजे चांद का दीदार हुआ। करवा चौथ पर सुहागिनों ने चंद्रमा के दर्शन और पूजन कर अपना निर्जला व्रत खोला। महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखा था। दिनभर पूजा-अर्चना और कथा सुनने के बाद, रात को चांद को अर्घ्य देकर उन्होंने भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूरे रीति-रिवाज के साथ निर्जला व्रत का पालन किया। कई स्थानों पर सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया। मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई और परंपरानुसार बुजुर्ग महिलाओं से व्रत कथा सुनी गई। घरों में दोपहर से ही पकवान बनने शुरू हो गए थे। शाम होते ही पूजन की तैयारियां तेज हो गईं। कुछ तस्वीरों के माध्यम से देखिए शहर में कैसे मनाई गई करवाचौथ
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SmpMY6P
Leave a Reply