मेरठ में आज निकलेगी तेज धूप:अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा, नमी का स्तर 100 प्रतिशत
मेरठ में आज सोमवार 22 सितंबर को मौसम दिनभर साफ रहेगा। आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम में नमी 100 प्रतिशत रहेगी। हवा की गति 4 किलो मीटर प्रति घंटा गति से चलेगी। बीते पाँच दिनों में शहर के मौसम ने लोगों को उमस और राहत दोनों का अहसास कराया। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह और रात के समय नमी का स्तर सबसे ज्यादा रहा, जबकि दिन में इसमें कमी दर्ज की गई। 18 सितंबर को सुबह नमी का स्तर 90 प्रतिशत से ऊपर चला गया, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा। 19 और 20 सितंबर को भी नमी का स्तर 80 से 85 प्रतिशत के बीच रहा। हालांकि 21 सितंबर को दोपहर के वक्त नमी घटकर 50 से 60 प्रतिशत तक आ गई, जिससे मौसम थोड़ा सामान्य लगा। रात होते ही नमी फिर से बढ़ गई और यह 70 से 80 प्रतिशत तक दर्ज की गई। लगातार बढ़ती और घटती नमी के उतार-चढ़ाव ने आम लोगों को परेशान किया। बीते दिनों नमी का स्तर
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply