मेरठ में अवैध हथियारों का कारखाना पकड़ा गया:4 तमंचे और हथियार बनाने के मशीन बरामद, 1 गिरफ्तार, 2 फरार

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर आमिर गार्डन बाग के पास स्थित एक खंडहर मकान में बुधवार रात छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इरशाद नामक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इरशाद आमिर गार्डन का निवासी है। उसके दो साथी कस्मू (सहारनपुर) और शाहबाज (मेरठ की आजाद कालोनी) अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हथियार और उपकरण बरामद
पुलिस ने मौके से चार तैयार और चार अधबने तमंचे बरामद किए। इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण-ग्राइंडर मशीन, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, रेती, प्लास, हथौड़ी, आरी, ट्रिगर, नाल और स्प्रिंग भी जब्त किए गए। आरोपी पर पहले से दर्ज है मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी इरशाद का आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर पहले से बुलंदशहर और मेरठ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में नया मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर