मेरठ मे ंजुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट:मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा, आई लव मोहम्मद के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी

मेरठ में आज जुम्मे की नमाज को लेकर सड़कों पर भारी फोर्स तैनात है। ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बरेली में हुई हिंसा और संभल में तनावपूर्ण स्थिति के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मेरठ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है, और जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएसपी विपिन टांडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर की प्रत्येक मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात है, ताकि जुमे की नमाज या किसी अन्य समय पर कोई अप्रिय घटना न हो। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। एसएसपी, एसपी और एएसपी स्वयं सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साइबर सेल अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी नजर रख रही है। मेरठ सहित आसपास के जिलों में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस-प्रशासन शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय है। आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pNGmawk