मेरठ के लोहियानगर में कूड़े के ढेर में लगी आग:स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ, प्रशासन मौन
मेरठ के लोहियानगर में स्थित कूड़े के ढेर में सोमवार रात को आग लग गई। आग की लपटों और धुएं से पूरा इलाका प्रभावित हुआ। इस कूड़े के ढेर में पहले भी कई बार आग लग चुकी है। यह कूड़े का ढेर शहर की इनर रिंग रोड पर स्थित है। यह सड़क मेरठ विकास प्राधिकरण की है, लेकिन कूड़ा नगर निगम डलवाता है। नगर निगम की लापरवाही से यहां लगातार कूड़ा फेंका जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग से हवा जहरीली हो गई है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। लोगों का सवाल है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसी संस्थाएं होने के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती। हाल ही में इनर रिंग रोड की बदहाली का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कूड़े के ढेर की वास्तविक स्थिति दिखाई गई थी। इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या शहर के लिए आपदा बन सकती है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply