मेरठ इंस्पेक्टर ने पहना भाजपा का पटका:फोटो वायरल होने पर विपक्ष ने उठाए सवाल
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाने के इंस्पेक्टर विजय कुमार राय की भाजपा का पटका पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर सामने आने के बाद इंस्पेक्टर पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता थाने चला रहे हैं और अब इसका सबूत देने की जरूरत नहीं है। यह घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में संयुक्त व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विशाल गोयल के आवास और दुकान पर हुई। इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने हाल ही में थाने का कार्यभार संभाला था। वायरल तस्वीर में इंस्पेक्टर राय भाजपा नेता विशाल गोयल की दुकान पर कई अन्य लोगों के साथ खड़े दिख रहे हैं। इन लोगों में पूर्व चेयरमैन अमित मोहन गुप्ता उर्फ टीपू, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, विनय चौधरी, उत्कर्ष त्यागी, वसीम खान, अरविंद रस्तोगी, देवेंद्र शर्मा, राकेश सोनी और वर्णित रस्तोगी शामिल हैं। तस्वीर में व्यापारी वर्ग और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इंस्पेक्टर को भाजपा का पटका पहनाया गया। इंस्पेक्टर विजय कुमार राय की तस्वीर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सपा नेताओं का कहना है कि किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव होने के कारण थानेदार निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में थाने बेचे जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eNGTmWh
Leave a Reply