मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि:कौशांबी में पार्टी कार्यालय में हुआ हवन-पूजन, सांसद पुष्पेंद्र सरोज भी रहे मौजूद
समाजवादी पार्टी के संस्थापक भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। कौशांबी जिले के मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्टी कार्यालय में हवन-पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशांबी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने नेताजी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी को नेताजी की कमी महसूस हो रही है। सांसद सरोज ने बताया कि नेताजी ने हर तबके के सहयोग से समाजवादी पार्टी को खड़ा किया था। आज समाजवादी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में जानी जाती है, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग है। इस श्रद्धांजलि सभा में सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, कैलाश चंद्र केसरवानी, आनंद मोहन पटेल सहित सपा महिला विंग और सपा युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dx8YoOG
Leave a Reply