मुरादाबाद में महाअष्टमी पर संधि पूजा:श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किए, प्रसाद वितरित
मुरादाबाद में सर्वजनीन बंगाली एसोसिएशन द्वारा कंपनी बाग स्थित मनोरंजन सदन में महाअष्टमी पर संधि पूजा का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। संध्या बेला में मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ संधि पूजा का शुभारंभ हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने मां दुर्गा की आरती उतारी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ऐसी मान्यता है कि इसी विशेष समय में मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर धर्म की स्थापना की थी, जिसके कारण महाअष्टमी की संधि पूजा का विशेष महत्व है। पूजा-अर्चना के उपरांत मां दुर्गा को खिचड़ी, फल और मिठाइयों का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में बच्चों और युवाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। सर्वजनीन बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन पिछले 65 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रेलवे में कार्यरत कुछ बंगाली परिवारों ने की थी। तब से यह परंपरा लगातार जारी है। पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा हर साल कोलकाता के कारीगर मदन सरकार द्वारा विशेष रूप से मुरादाबाद आकर तैयार की जाती है। पदाधिकारियों के अनुसार, दुर्गा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। इसी भावना के साथ विभिन्न समुदायों के लोग इस आयोजन में शामिल हुए और सभी के लिए सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ybS5gNU
Leave a Reply