मुरादाबाद में भाजपाइयों ने देखी योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म:जय श्रीराम और योगी जिंदाबाद के नारे लगाए
मुरादाबाद। हिन्दू युवा वाहिनी मुरादाबाद के अध्यक्ष संस्कार कत्याल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” का पहला शो रामपुर रोड स्थित मूवी टाइम्स मिगलानी सिनेमा में देखा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के “जय श्रीराम” और “योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों से सिनेमा हॉल गूंज उठा। फिल्म का पहला शो दिखाने के लिए दर्शकों ने हियुवा अध्यक्ष संस्कार कत्याल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोग योगी आदित्यनाथ को राजनीति में आने के बाद से जानते हैं, लेकिन उनके द्वारा स्थापित हिन्दू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता होना मेरे लिए गर्व की बात है। संस्कार कत्याल ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ आज केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक चर्चित चेहरा हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने त्याग, तपस्या और संघर्ष का लंबा सफर तय किया है। यह फिल्म उनके जीवन संघर्ष की प्रेरणादायक झलक देती है, इसलिए सभी को इसे अवश्य देखना चाहिए। इस अवसर पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सदस्य राजू कालरा, पार्षद देशरत्न कत्याल, इंद्रजीत गुलाटी, संदीप परमार, दलजीत सिंह, कमल सिंह, गौरव कत्याल, चंचल कुमार, संजीव सैनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply