मुरादाबाद में फैक्ट्री कर्मचारी ने लगाई फांसी:पिता से बात के कुछ देर बाद मिला शव, मौत के कारणों का नहीं चला पता
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर जयंतीपुर की कान्हा मेटल बर्तन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह एक कर्मचारी का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान नया मुरादाबाद निवासी आकाश वर्मा (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रामपुर के सैदनगर, टांडा के रहने वाले थे। आकाश वर्मा पिछले दो वर्षों से कान्हा मेटल बर्तन फैक्ट्री में कार्यरत थे और फैक्ट्री परिसर में बने एक कमरे में रहते थे। बुधवार शाम उन्होंने अपने पिता तेजपाल उर्फ गप्पू से फोन पर बात की थी। पिता ने बताया कि बातचीत के दौरान आकाश सामान्य लग रहे थे और उन्होंने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। माना जा रहा है कि रात में किसी समय आकाश ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब अन्य फैक्ट्री कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्होंने आकाश का शव फंदे से लटका देखा। इसकी सूचना तत्काल फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gOTuvFV
Leave a Reply