मुरादाबाद में दुर्गा पूजा महोत्सव, हवन-पुष्पांजलि का आयोजन:भक्तों ने किया मां दुर्गा का पूजन, धुनुची नृत्य भी होगा
मुरादाबाद में सर्वजनीन बंगाली एसोसिएशन द्वारा रेलवे मनोरंजन सदन में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन हवन और पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा का शुभारंभ विधि-विधान से हवन के साथ हुआ। हवन के बाद भक्तों ने मां दुर्गा के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर में मां दुर्गा को विशेष भोग चढ़ाया गया, जिसे बाद में भंडारे के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। पूजा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा। शाम को संध्या आरती का आयोजन हुआ, जिसके बाद पारंपरिक धुनुची नृत्य प्रस्तुत किया गया। बंगाली संस्कृति की झलक पेश करता यह नृत्य भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। इस अवसर पर असित बनर्जी, सुदीप बनर्जी, आलोक बोस, सौरभ चक्रवर्ती और अविजित रॉय सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने उत्सव में शामिल होकर धर्म और संस्कृति से जुड़ाव महसूस किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l3vymrC
Leave a Reply