मुरादाबाद में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत:ठाकुरद्वारा अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एसएमआर अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक नवविवाहित महिला की कथित लापरवाही से मौत हो गई। महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने डॉक्टरों और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मृतका की पहचान पिलकपुर गांव निवासी रेखा के रूप में हुई है। लगभग दो साल पहले उसकी शादी पंडितपुर गांव निवासी दुर्वेश उर्फ दुर्गा से हुई थी। प्रसव पीड़ा के चलते शुक्रवार को परिजन उसे एसएमआर अस्पताल लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव के बजाय ऑपरेशन का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद रेखा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ को बार-बार बुलाने के बावजूद उन्होंने मरीज को देखने की कोशिश तक नहीं की, जिसके कारण रेखा की मौत हो गई। रेखा की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। नवजात बच्ची ने जन्म लेते ही अपनी मां को खो दिया। मृतका के पति दुर्गेश का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद पत्नी लगातार दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों ने पूरी तरह से लापरवाही बरती। वहीं, मृतका की सास लज्जा देवी ने कहा कि उनकी बहू की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि अस्पताल प्रशासन या डॉक्टरों की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bg9KQMe