मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी:एक्सपायरी मसालों की फैक्टरी सील, 10 लाख के मसाले जब्त

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाशमपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक चाय फैक्ट्री पर कार्रवाई की। टीम ने फैक्ट्री मालिक राजवीर सिंह के घर पर भी छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव की टीम ने शुक्रवार रात को यह कार्रवाई की। पुलिस बल की मौजूदगी में फैक्ट्री से एक्सपायरी लौंग, इलायची और धनिया समेत कई मसाले बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि कारोबारी ने राजस्थान की सरकारी दुकानों से मसाले मंगवाए थे। टीम ने मौके से मसालों के 9 नमूने लिए हैं। जब्त किए गए मसालों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के आदेश पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। सभी नमूनों को जांच के लिए वाराणसी की लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर