मुजफ्फरनगर में दीवारों पर लिखे गए आपत्तिजनक धार्मिक नारे:युवक हिरासत में, पुलिस कर रही मामले की जांच

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में सरकारी भवनों की दीवारों पर आपत्तिजनक धार्मिक नारे लिखे पाए गए। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। घटना सोमवार को गंग नहर पुल के पास सामने आई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दीवारों पर “इस्लाम सबसे बड़ा धर्म, सबको इस्लाम कबूल करवाओ” जैसे संदेश लिखे थे। आसपास के लोगों ने इन संदेशों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो तेजी से वायरल हो गए। वायरल वीडियो में एक युवक को ये नारे लिखते हुए देखा गया। पुलिस कर रही मामले की जांच जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चांद मियां नामक व्यक्ति पिछले कई दिनों से सरकारी स्कूल और अन्य सरकारी भवनों की दीवारों पर ऐसे आपत्तिजनक लेख लिख रहा था। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर कुछ नोकझोंक भी हुई। हिंदू युवा वाहिनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी चांद मियां को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QZvul83