मुजफ्फरनगर में छत पर पटाखे सुखाते समय विस्फोट:घर की दीवारें ध्वस्त, एक महिला घायल
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में मंगलवार दोपहर 2 बजे एक आवासीय मकान में भीषण पटाखा विस्फोट हो गया। छत पर पुराने पटाखों को धूप में सुखाने के दौरान हुए इस धमाके से घर की दीवारें ध्वस्त हो गईं और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस्लामनगर निवासी रहमान अली के घर की छत पर परिवार के सदस्य पिछले साल के बचे हुए पटाखों को सुखा रहे थे। आगामी दिवाली के मद्देनजर इन पटाखों को दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक पटाखे में चिंगारी लगने से आग फैल गई, जिससे पटाखों के पूरे ढेर में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसकी आवाज 500 मीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के कारण मकान की छत का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया, जबकि मुख्य दीवारें भी ध्वस्त हो गईं। चारों ओर घना धुआं फैल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट में रहमान अली की भाभी अर्शी (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह धमाके के समय छत पर ही मौजूद थीं और पटाखों को व्यवस्थित कर रही थीं। उन्हें पैरों में जलन, हाथों में चोटें और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। अर्शी को तत्काल नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय निवासी सलीम खान ने बताया कि धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि उन्हें भूकंप का अहसास हुआ। चारो ओर फैले धुएं के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rcwYWL5
Leave a Reply