मुख्यमंत्री योगी ने पुल के लिए बजट स्वीकृत किया:प्रतापगढ़ शहरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ के शहरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षित पुल की मांग को पूरा करते हुए इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। यह पुल दहिलामऊ और बरछा के बीच स्वीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री ने पुल, सड़क और अतिरिक्त एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिए 1913.74 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। सदर विधायक राजेंद्र मौर्या के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। वे काफी समय से इस पुल के लिए प्रयासरत थे और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके थे। इस परियोजना का कार्य जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा। इस पुल के बनने से शहर की एक बड़ी आबादी को चिलबिला और अमेठी पहुंचने में काफी आसानी होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c6sRnuU