मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में:पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में करेंगे शिरकत,युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
नगला दीनदयाल धाम में चल रहे चार दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के दूसरे दिन युवा सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नगला दीनदयाल धाम में दो घंटे तक रहेंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्थली नगला दीनदयाल धाम में मुख्यमंत्री दो घंटे रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11: 05 बजे नगला दीनदयाल धाम में बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह 11: 15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां मुख्यमंत्री 1 घंटे तक रहेंगे। इसके बाद आधा घंटे रिजर्व रखा गया है। दोपहर 12: 55 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से नोएडा के लिए रवाना हो जायेंगे। सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। नेशनल हाई वे से लेकर नगला दीनदयाल धाम तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। वर्दी धारी पुलिस कर्मियों के अलावा सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर CCTV कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। रुट डायवर्जन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर दीन दयाल धाम कस्बा फरह की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी डायवर्जन 1. फरह अण्डर पास से दीनदयाल धाम की ओर समस्त प्रकार के भारी,कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 2. वीआईपी के आगमन के समय फरह अण्डर पास से वीआईपी कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों को छोड कर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किये जायेंगे । 3. एनएच-19 दीनदयाल धाम कट (फतिहा कट) से वीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोडकर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किये जायेंगे । 4. जाजम पट्टी की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन वीआईपी कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर गढीपचौरी चौराहा (गंदा नाला चौराहा) से दीन दयाल धाम की ओर प्रतिबंधित रहेंगे । 5. अछनेरा की ओर से दीनदयाल धाम की ओर आने वाले वाहन, वीआईपी कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर गढी पचौरी चौराहा से दीनदयाल धाम की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 6. दीनदयाल धाम के अन्दर मा0 मुख्य मन्त्री जी की फ्लीट के अलावा सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 7. सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल चौराहा से दीनदयाल स्मृति भवन के मध्य दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 8. सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल चौराहा से दीनदयाल भवन गेट नं0-01 व 02 की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । पार्किंग 1. एनएच-19 से वीआईपी कार्यक्रम की ओर आने वाले वाहन दौलतपुर गांव रोड पर स्थित पार्किंग स्थलों में किये जायेंगे । 2. अछनेरा की ओर से आने वाले वाहन शुभलाभ शीतगृह कोल्ड स्टोरेज के बगल में खेत व सामने (रामबाबू पुत्र श्री बहादुर सिंह के मकान के बगल में) खेत में बनी पार्किंग में पार्क किये जायेंगे । 3. अछनेरा की ओर से आने वाले वाहन श्री राधाकृष्ण फॉर्म हाउस के बगल के खेत व राजेश पचौरी के प्लॉट में पार्क किये जायेंगे । 4. फरह अण्डर पास की ओर से वीआईपी कार्यक्रम मे आने वाले वाहन मंशा देवी मन्दिर के बराबर में बनी पार्किंग में पार्क किये जायेंगे । 5. वीआईपी तथा गणमान्य व्यक्तियों के वाहन पं0 दीनदयाल धाम प्रांगण गेट नं 3 के सामने बनी पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे । 6. पुलिस तथा प्रशासनिक/पीएसी के वाहन जाजम पट्टी रोड पर आर0पी0एस0 पचौरी कोल्ड स्टोरेज के सामने पार्क किये जायेंगे । 7. जाजम पट्टी की ओर से आने वाले वाहन आर0पी0एस0 पचौरी कोल्ड स्टोरेज के पास कन्चन पॉल्ट्री फार्म के सामने खेत में बनी पार्किंग में पार्क किये जायेंगे । 8. सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधियों के वाहन गौशाला में पार्क किये जायेंगे । 9. दीनदयाल धाम के अन्दर मुख्यमंत्री की फ्लीट के अलावा सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply