मुख्तार अंसारी के गजल होटल की 6 दुकानें खुलीं:सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश, 4 दुकानदारों ने दायर की थी याचिका
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के ग़ज़ल होटल की छह दुकानें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खोल दी गई हैं। इन दुकानों को साल 2021 में गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने सील किया था। गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग स्थित इस होटल की दुकानों को आज, 1 अक्टूबर को सदर तहसीलदार राजीव यादव की मौजूदगी में खोला गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सील किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने मई में इन दुकानों को खोलने का आदेश पारित किया था। सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आज इन दुकानों के ताले खोले गए। दुकानदार आमिर अंसारी ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में कुल 15 दुकानें हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के कारण उनकी दुकानें 2021 से बंद थीं। बंद पड़ी 15 दुकानों में से 6 दुकानों को लेकर चार दुकानदार सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने दुकानें खोली हैं। दुकानदारों को इन दुकानों का किराया सरकारी कोष में जमा करना होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mDNOtda
Leave a Reply