मिशन शक्ति फेज-5: महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित:छात्राओं-महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा, जागरूकता हेतु हेल्पलाइन नंबर बताए गए

गाजीपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर के तत्वावधान में विभिन्न विकास खंडों में पीआरडी और महिला मंगल दलों के माध्यम से ये कार्यक्रम चलाए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। उन्हें बताया गया कि वे हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस या अन्य हेल्पलाइन नंबरों पर मदद मांगने में संकोच न करें। कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें 112 (पुलिस हेल्पलाइन), 1090 (महिला पावर लाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 1098 (चाइल्ड लाइन) शामिल थे। उपस्थित छात्राओं और महिलाओं ने इन जानकारियों को गंभीरता से सुना और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oLbgpay