मिशन शक्ति अभियान का पांचवां चरण:गाजीपुर में महिला कल्याण योजनाओं का प्रचार, 90 दिन चलेगा विशेष अभियान

गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नवापुरा दुर्गा मंदिर, ददरी घाट और मिश्र बाजार में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं का प्रचार किया गया। प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि पर 90 दिवसीय ‘मिशन शक्ति’ का पांचवां चरण शुरू किया है। यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर केंद्रित है। कार्यक्रम में लोगों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन और वृद्धा पेंशन योजना की भी जानकारी दी गई। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), महिला हेल्पलाइन (181), साइबर सुरक्षा (1930) और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के नंबर साझा किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद स्तर पर जनसंख्या अनुपात, जन्म-मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान पुलिस विभाग, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन और चाइल्ड लाइन के कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर