मिशन शक्ति 5.0 के तहत बलिया में महिला सशक्तिकरण:डीएम ने स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी, महिला पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स हुईं शामिल
बलिया में महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए रविवार शाम को मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट मेन गेट से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महिला आरक्षी, शिक्षिकाएं और महिला चिकित्सक शामिल हुईं। इसमें बाइक, पीआरवी वाहन और विभिन्न थानों के पुलिस वाहन भी मौजूद रहे। स्कूटी रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर अस्पताल तिराहा, धर्मशाला चौराहा और कासिम बाजार होते हुए आगे बढ़ी। फिर शहीद चौक, हनुमान मंदिर, मालगोदाम और रेलवे स्टेशन तिराहे से होकर वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता और सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर और सीएमओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply