मिर्जापुर से धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार:तमिलनाडु के डैनियल ने 70 लोगों का कराया धर्म परिवर्तन, 500 की लिस्ट तैयार
मिर्जापुर में प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने अब तक 70 लोगों का धर्मांतरण कराया था। 500 अन्य लोगों को धर्मांतरित करने की तैयारी थी। गैंग का सरगना तमिलनाडु निवासी देव सहायम डैनियल राज है। यह मामला पीड़ित इंद्रासन की शिकायत के बाद सामने आया। मामला अहरौरा थाना क्षेत्र का है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान देव सहायम डैनियल राज और मिथिलेश कुमार कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ में डैनियल ने बताया कि उसे इंडियन मिशनरीज सोसाइटी, तिरुनिवेली (तमिलनाडु) द्वारा अहरौरा और नौगढ़ क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज नियुक्त किया गया है। वह जुलाई 2025 से यहां सक्रिय है। एसपी सोमेन बर्मा के अनुसार, यह गिरोह गरीब, निर्बल और आदिवासी वर्ग के लोगों को ‘चंगाई प्रार्थना सभा’ और आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। डैनियल ने बताया कि उसके अधीन 8 प्रचारक काम करते हैं। जिन्हें सोसाइटी वेतन-भत्ता और प्रचार-प्रसार के लिए धन देती है। ये प्रचारक गांवों में जाकर महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण और आर्थिक मदद के बहाने चर्च की गतिविधियों से जोड़ते थे। धीरे-धीरे उनका धर्मांतरण कराते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देव सहायम डैनियल राज, मिथिलेश कुमार कोल, ओमप्रकाश, पारस सोनकर और थॉमस रामसेवक शामिल हैं। डैनियल राज के खिलाफ अहरौरा थाने में मुकदमा दर्ज है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dDRMenN
Leave a Reply