मिर्जापुर रॉयल्स रोटरी क्लब का अध्यक्ष तरनजीत बने:प्रियंका सचिव, सेवा कार्यों का नया अध्याय शुरू
रोटरी इंटरनेशनल ने ‘रोटरी क्लब ऑफ मिर्जापुर रॉयल्स’ को आधिकारिक चार्टर प्रदान किया है। इस गठन के साथ ही शहर में सेवा, नेतृत्व और सामाजिक विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। चार्टर प्रदान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ. आशुतोष अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने नई टीम को संस्था के उद्देश्यों से परिचित कराया और सेवा कार्यों पर जोर दिया। क्लब के अध्यक्ष तरनजीत सिंह सरना और सचिव प्रियंका पांडेय ने बताया कि उनका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, भूख उन्मूलन और सामाजिक कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता देना है। क्लब रोटरी इंटरनेशनल के आदर्श वाक्य ‘सेवा ही सर्वोपरि’ को आधार बनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर कार्य करेगा। आने वाले समय में क्लब ने स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सहायता और महिला सशक्तिकरण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया है। इस अवसर पर दिनेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, विष्णु खंडेलवाल, रुचि अग्रवाल, संदीप जैन सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक और व्यवसायी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ मिर्जापुर रॉयल्स के गठन से जिले में सामाजिक सेवा की नई ऊर्जा का संचार होगा और जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलेगा। चार्टर प्राप्त करने वाले सदस्यों में क्षितिज बुधिया, सुरभि बुधिया, वैभव जायसवाल, स्वाति जायसवाल, पद्माकर मिश्रा, सूची मिश्रा, वैभव भूटानी, ख्याति भूटानी, मोहित सिंह, पूजा सिंह, हरजोत कौर, गुरप्रीत सिंह, कंवलजीत कौर, अविरल मोटवानी, कृष्णा केसरी और रश्मि अग्रवाल शामिल हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MLjR2Jb
Leave a Reply