मिर्जापुर में शराब की दुकान से छात्राएं परेशान:ग्रामीणों ने अभद्रता का आरोप लगा दुकान हटाने की मांग की
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित भटेवरा गांव में एक देसी शराब की दुकान ग्रामीणों और छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पिछले दो-तीन महीनों से खुली इस दुकान के कारण गांव में माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब पीकर युवक छात्राओं और राह चलती महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। छात्राओं ने बताया कि स्कूल या ट्यूशन जाते समय नशे में धुत युवक उनका पीछा करते हैं और अपशब्द कहते हैं। कई बार उनके साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार की घटनाएं भी हुई हैं। इससे गांव की लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शराब की दुकान के आसपास आए दिन विवाद और झगड़े होते रहते हैं। नशे में धुत लोग आपस में लड़ते-झगड़ते हैं, जिससे गांव का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ रहा है। उनका कहना है कि ठेका खुलने के बाद से अपराध और अभद्र घटनाओं में वृद्धि हुई है। गांव के लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से इस शराब ठेके को तत्काल बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह दुकान गांव के बीचों-बीच खुली है, जिससे न केवल माहौल खराब हो रहा है, बल्कि बालिकाओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EAtzFN2
Leave a Reply