मिर्जापुर में विकसित भारत पर बच्चों ने बनाई पेंटिंग:जूनियर में प्रियाराज, सीनियर में श्रेया रहीं फर्स्ट
मिर्जापुर के महुअरिया स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत “विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना- 2047” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 107 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम और राजकीय महाविद्यालय उमरिया के सह-नोडल डॉ. विजय बहादुर ने किया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12), सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परा स्नातक) और सामान्य वर्ग। प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से भारत के भविष्य की परिकल्पना को दर्शाया। जूनियर वर्ग में जनता इंटर कॉलेज बरेवां की प्रियाराज ने प्रथम, राजकीय हाईस्कूल, इंदी वीरशाहपुर की आंचल दुबे ने द्वितीय और बीएलजे इंटर कॉलेज के अनिकेत सिंह राठौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में केबीपीजी कॉलेज की छात्राओं का दबदबा रहा। श्रेया गुप्ता ने प्रथम, निधि देवांशी ने द्वितीय और राजनंदिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सामान्य वर्ग में संगमोहाल के रोहित विश्वकर्मा प्रथम, तेंदुआ कला के संजय कुमार द्वितीय और पारदहा माफ के आजाद कपूर तृतीय रहे। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार, प्रसून, तथा आयोजक विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार कश्यप, रवींद्र कुमार सिंह, नीरजाकांत सहित अन्य शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमाशंकर और अतुल दुबे ने संयुक्त रूप से किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qgVLNze
Leave a Reply