मिर्जापुर दशहरा मेला में 18 झांकियां:’ऑपरेशन सिंदूर’ समेत 51 शक्तिपीठों की झांकी होगी मुख्य आकर्षण
मिर्जापुर के पूर्वांचल प्रसिद्ध बरियाघाट में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा मेला इस बार भव्य और मनोहारी होगा। कमेटी ने बताया कि मेले में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत कुल 18 झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी, जिनमें अखंड भारत के 51 शक्तिपीठों का चित्रण भी शामिल है। इन झांकियों में 30 फीट का नारायण अवतार, ब्रह्मलोक, विष्णुलोक, कैलाश पर्वत, ज्वाला देवी, नीम करोली बाबा, अहिल्या बाई होलकर और सांवरिया सेठ जैसे दृश्य शामिल होंगे। कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि संस्थापक सदस्यों के श्रम, जनता के सहयोग और कमेटी से जुड़े लोगों के प्रयासों से यह दशहरा मेला पूर्वांचल के सबसे चर्चित मेलों में से एक बन गया है। इसकी विशिष्टता और आकर्षकता के कारण हर साल दस लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं। मेले की तैयारियों के तहत आकर्षक सजावट, विभिन्न स्वागत द्वार और कई तरह की दुकानें लगाई जा रही हैं। कमेटी मेला स्थल के उच्चस्तरीय विकास और मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी संकल्पित है, ताकि भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पत्रकार वार्ता का संचालन सचिव संतोष कुमार गुप्ता ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने संयोजन संभाला। इस अवसर पर आकाश दूबे, सतीश चंद्र सर्राफ, वैभव मिश्रा, अंशुमाली मिश्रा, बद्री अग्रहरी, शारदा प्रसाद, राजीव शुक्ला, जान्हवी कसेरा, विनय कुमार पाण्डेय, भावना बरनवाल, गायत्री देवी यादव, प्रतीक पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vJ7e48k
Leave a Reply