मानसिक विक्षिप्त युवक को बांधकर पीटा:चोरी के शक में दो लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने पीटने वालों को भेजा जेल

प्रतापगढ़ के भूलियापुर में चोरी के शक में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात को विवेक तिवारी नाम के युवक को कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा। अमेठी जिले के रहने वाले विवेक तिवारी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अयान उर्फ सोनू और असजद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शक हो तो पुलिस को दें सूचना
दोनों आरोपी अहमदनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। अगर किसी पर कोई शक है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर