मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझा:घाटमपुर के तिलसड़ा में ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
घाटमपुर के तिलसड़ा गांव में ग्रामीणों ने देर रात एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक मानसिक बीमार है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनो को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील की है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गांव में शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोनकर एक चोर के पकड़े जाने की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस और पीआरवी 6128 युवक को पकड़कर पतारा चौकी लेकर आई। जहां पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के सेरुआ बखरिया गांव निवासी 28 वर्षीय राजू पुत्र जालिम सिंह के रूप में बताई। पुलिस ने नंदना पुलिस से संपर्क कर युवक के परिजनो को सूचना दी। परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। वह घर से रात में निकल गया था। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवक के सुपुर्द किया है। घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी, युवक मानसिक रूप से बीमार था, गांव में टहलते हुए पहुंच गया था। परिजनो को बुलाकर युवक को सुपुर्द कर दिया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply