मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने किया शस्त्र पूजन:बहनों ने की सुरक्षा, शक्ति और विजय की कामना

विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने लालकुर्ती प्रखंड में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की बहनों ने सुरक्षा, शक्ति और विजय की कामना करते हुए शस्त्रों की पूजा की। कार्यक्रम में मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद की विभाग संयोजिका रंजना वर्मा मुख्य वक्ता रहीं, जबकि पुनीता (शिक्षिका) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमें 35 मातृशक्ति बहनें और 7 दुर्गावाहिनी बहनें शामिल हुईं। राष्ट्रसेविका समिति की बहनों का भी विशेष योगदान रहा। सनातन धर्म में शस्त्र पूजन को जीवन से दरिद्रता, कष्ट, शोक और भय दूर करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। पूजन विधि में शस्त्रों को गंगाजल से शुद्ध किया जाता है। इसके बाद उन पर हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाकर मौली बांधी जाती है और धूप, दीप, अक्षत व फूल अर्पित किए जाते हैं। यह परंपरा महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करती है और उन्हें अपनी शक्ति का एहसास कराती है। मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनें ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर शक्ति प्रदर्शन करती हैं और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SBi6uz3