माता प्रसाद बोले- भाजपा प्रचार तंत्र की पार्टी:GST की घटी दर पर कहा- किसी का घर लूट लो और उसको अनुदान दो; हल्ला करो

उत्तर प्रदेश के सदन में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय बुधवार शाम निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। यहां शहर स्थित सपा नेता शिवम पांडेय के आवास पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर हमला बोला। माता प्रसाद पांडेय ने जीएसटी दरे कम होने के सवाल पर कहा, “भाजपा से कोई प्रचार सीखे, वो प्रचार तंत्र की पार्टी ही है। कोई न कार्यप्रणाली है न कोई विशेष नीति है। जीएसटी जब लगाई थी तब 12 बजे रात को कहा था बड़ा अच्छा काम किया था। जब कम करके बोल रहे हैं बहुत अच्छा। यह वैसे ही है जैसे किसी का घर लूट लो और उसको अनुदान दो। और हल्ला करो आज तुमको अनुदान देने आए हैं।’ उन्होंने आगे कहा विश्व व्यापार का जो दबाव है उसी कारण इन लोगों ने जीएसटी कम किया। उद्योग धंधे चौपट हो रहे थे इतने महंगे सामान कोई खरीद नहीं सकता था इसलिए कोई एहसान नहीं किया। केशव के सपा के जाने के बयान पर कहा हम कहते हैं, वही जाने वाले हैं सपा आने वाली है। उधर आजम खान के जेल से निकलने पर सपा के किसी नेता के नहीं पहुंचने पर माता प्रसाद ने कहा- सबको पता भी नहीं था। मैं खुद पूना में था। मुंबई में मैंने टेलीवीजन पर देखा। वो हमारी पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं। उनका बहुत सम्मान है। अखिलेश यादव भी उनका बहुत सम्मान करते हैं। न पहुंचने का मतलब यह नहीं उनके किसी प्रकार के सम्मान में कमी है। उन्होंने कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। लोग तरफ गांव-गांव पहरा दे रहे हैं, इतनी पुलिस संख्या है तब, जब थाने में 13 पुलिस कांस्टेबल थे तब इतना पहरा नहीं होता था। अब थाने में 70-70 कांस्टेबल हैं, गांव थोड़े है जनता लाठी लेके गांव अपना घर रखा रही है। चोरी होती है, चोरी लिखी नहीं जाती है। कोई लिखवा देता है उसके ऊपर दलालों से दबाव डालवाया जाता है उसको खत्म कराने के लिए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर