मां ने बेटी का अफेयर छिपाने के लिए गढ़ी कहानी:पुलिस से बोली थी- बाघ उठाकर ले गया, प्रेमी के साथ लड़की बरामद
सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में बाघ द्वारा युवती को उठा ले जाने की खबर झूठी निकली। पुलिस ने 48 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल, युवती अपने प्रेमी के साथ गई थी और मां ने यह कहानी गढ़ी थी। 18 सितंबर को राठौरपुर की रहने वाली प्रेमा ने थाने में सूचना दी थी। उसने बताया कि उसकी बेटी खेत में शौच के लिए गई थी, जहां से बाघ उसे उठा ले गया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। खेतों में कांबिंग की गई और थर्मल ड्रोन कैमरे से भी तलाश की गई। लेकिन बाघ के पगचिह्न या कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस को शक हुआ और पीड़िता की मां से पूछताछ की। जांच में पता चला कि युवती को गांव के ही रामलोटन बाजार निवासी सनी बहला-फुसलाकर ले गया था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। मछरेहटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने आरोपी सनी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल किया गया छोटा हाथी वाहन भी बरामद हुआ। किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में फैली दहशत समाप्त हो गई है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है कि युवती सुरक्षित है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply