महोबा में युवक ने फंदे से लटक कर जान दी:वीडियो बनाकर बोला-ससुराल वाले और पत्नी प्रताड़ित करती है

महोबा में एक 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान संतराम के रूप में हुई है। घटना से पहले संतराम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में संतराम ने कहा कि उसे रातभर प्रताड़ित किया गया और उसकी पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया। उसने पुलिस से न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवक का शव चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा तिगैला के पास एक पेड़ से लटका मिला। संतराम का विवाह 11 वर्ष पूर्व कुलपहाड़ की पवन से हुआ था और उनकी दो बेटियां महक और तृप्ति हैं। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। परिजनों के अनुसार, हाल ही में विवाद के बाद पत्नी लगभग 7 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और अपनी बेटियों को लेकर मायके चली गई थी। संतराम उसे वापस लाने कुलपहाड़ गया था, लेकिन अगले दिन सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के भाई शीतलदीन और रामलखन ने आरोप लगाया है कि पत्नी और उसके भाइयों ने मिलकर संतराम को प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि संतराम पिकअप वाहन चलाकर अच्छी कमाई करता था, जिससे पत्नी और ससुराल पक्ष की नीयत खराब हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kQZeBPD