महोबा में मुंडन संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला:मुंडन संस्कार शामिल 15 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
महोबा के कुलपहाड़ स्थित कठबरियापुरा मुहल्ले में एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गौड़बाबा देव स्थान पर गुड्डो पत्नी छत्रपाल के नाती बाबू के मुंडन संस्कार के दौरान हुई। कार्यक्रम में हवन पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया था। जैसे ही हवन शुरू हुआ और धुआं उठने लगा, मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड वहां आ गया और उसने लोगों पर हमला कर दिया। घायलों में गुड्डो (45) ,आरती (23), स्नेहा(18), रोहिणी (17), दीपा (18), मीरा (18), जीतेंद्र (20), कला (42), भूमि (18), संगीता (18), रेनू (15), राधा (17), शशि (17), रोशनी (20) और मुकेश (15) शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। धर्मेंद्र नामक एक व्यक्ति ने बताया कि हवन के धुएं से मधुमक्खियों के अचानक हमले के बाद लोगों में दहशत फैल गई। कई कन्याओं और अन्य उपस्थित लोगों ने पास के पोखर में कूदकर अपनी जान बचाई। इस अप्रत्याशित हमले से आयोजन में शामिल सभी लोग भयभीत हो गए। घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D1KPQ8I
Leave a Reply