महोबा में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी:एक ही मकान में 243 वोटर, दूसरे में 185; मकान मालिक भी हैरान
महोबा की पनवाड़ी ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में गंभीर त्रुटियां सामने आई हैं। वार्ड 13 के मकान नंबर 997 में 243 मतदाता दर्ज हैं। मकान नंबर 996 में 185 मतदाता पाए गए हैं। मकान नंबर 1702 में 29 मतदाता सूचीबद्ध हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के लिए बीएलओ मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहे हैं। मोहल्ला बजनापुरा में रविन्द्र कुमार अहिरवार को जब मतदाता सूची दिखाई गई, तो वे हैरान रह गए। उनके पिता जागेश्वर प्रसाद के मकान नंबर 996 पर 185 मतदाता दर्ज हैं। उनके चाचा संतोष के मकान नंबर 997 में 243 मतदाता दर्ज हैं। रविन्द्र ने बताया कि उनके मकान में वास्तव में केवल 6 मतदाता हैं। उनके चाचा के मकान में सिर्फ 2 मतदाता रहते हैं। सभासद बबलू और ग्रामीण राकेश कुमार ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है। अनुसूचित जाति बहुल वार्ड में ब्राह्मण और मुस्लिम परिवारों को भी अनुसूचित जाति के मकानों में दर्ज किया गया है। स्थानीय बीएलओ जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस गड़बड़ी की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी विश्वकर्मा के अनुसार, मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले नंबरों को क, ख, घ में बदलकर सही किया जाएगा। वार्डवासियों ने निर्वाचन आयोग से जांच की मांग की है। बहरहाल, सामने आई यह गड़बड़ी चुनावी तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि निर्वाचन आयोग इस पर क्या कार्रवाई करता है और सूची की खामियों को कैसे दूर करता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply