महोबा में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, हालत गंभीर:हायर सेंटर रेफर, 30 किमी दूर प्रेमी से मिलने आई थी किशोरी

महोबा में एक प्रेमी जोड़े ने गांव के बाहर जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रेमिका 30 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव पहुंची थी। यह प्रेम कहानी आपसी रिश्तेदारी से जुड़ी हुई है। अजनर थाना क्षेत्र की किशोरी का पनवाड़ी थाना क्षेत्र के गुढ़ी गांव निवासी कैलाश कुशवाहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच पिछले छह महीने से मोबाइल पर बातचीत और चोरी-छिपे मुलाकातें हो रही थीं। जब इस संबंध की जानकारी लड़की के परिवार को हुई, तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। शादी से साफ इनकार कर दिया। परिजनों के विरोध से हताश होकर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने और साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। मिलन असंभव लगने पर उन्होंने मौत को गले लगाने का फैसला किया। बुधवार शाम को किशोरी 30 किलोमीटर दूर स्थित प्रेमी के गांव पहुंची। दोनों की मुलाकात गांव से बाहर जंगल में हुई। जहां उन्होंने पहले से लाया गया सल्फास खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। इधर, परिजन भी उनकी तलाश में जुटे थे। खोजबीन के दौरान जब उन्हें जंगल में देखा गया, तो दोनों की हालत गंभीर थी। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SFXI8d3