महोबा में ट्रक ने लोडर को मारी टक्कर:हादसे में चार घायल, एक की हालत गंभीर; घटना सीसीटीवी में कैद

महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में कानपुर-सागर हाईवे पर कैमाहा के पास एक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे तीन पहिया लोडर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के नौगांव निवासी 37 वर्षीय अमित कुमार साहू अपने 40 वर्षीय भाई मनीष साहू के साथ लोडर में आइसक्रीम का सामान लेकर जा रहे थे। लोडर में 32 वर्षीय मनीषा साहू और 9 वर्षीय अर्थव भी सवार थे। कैमाहा के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लोडर से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल अमित कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य तीन घायलों का उपचार इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tAvacfH