महोबा में 9 साल बाद हत्या के बदले हत्या:50 रुपए के लिए मारा था, वहीं ले जाकर बेरहमी से मार डाला

महोबा में नौ साल पहले हत्या के बदले हत्या कर दी गई। युवक इसी मामले में पेशी के लिए कोर्ट आया था। वह शाम को लौटते समय लापता हो गया था। सोमवार देर रात उसकी लाश वहीं मिली, जहां उसने हत्या की थी। शव पर धारदार के मारने के निशान थे और बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया था। पिता के मुताबिक, हत्या बदले में की गई है। यह हत्या मृतक के बेटे और भतीजों ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश कर रही है। पढ़िए हत्या के बदले हत्या की कहानी… महोबा के कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव निवासी बृजेंद्र राजपूत ने जयपाल से 50 रुपए लिए थे। जयपाल ने बृजेंद्र से 50 रुपए लौटाने के लिए कहा। बृजेंद्र ने देने से मना कर दिया। इसी विवाद में 2016 में बृजेंद्र ने जयपाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल चल गया। पिछले साल वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। इधर, जयपाल की हत्या के बाद बृजेंद्र का परिवार कालीपहाड़ी गांव छोड़कर 30 किलोमीटर दूर चरखारी के धनुषधारी मोहल्ले में आकर बस गया। जेल जाने के बाद बृजेंद्र की पत्नी ने उसे छोड़ दिया। जेल से छूटने के बाद बृजेंद्र अपने पिता परशुराम राजपूत के साथ रह रहा था। सुबह पेशी पर गया, देररात गांव में हत्या बृजेंद्र राजपूत की जयपाल की हत्या के मुकदमे में तारीख थी। वह सुबह नौ बजे चरखारी से महोबा कोर्ट पेशी के लिए आया था। देर शाम वह घर नहीं लौटा तो पिता को शक हुआ। पिता ने वकील को फोन किया, तो पता चला कि वह शाम को ही निकल गया था। पिता परशुराम के मुताबिक, वह बेटे की तलाश में जुट गए। इसी दौरान कालीपहाड़ी गांव में पता किया तो वहां से बताया गया कि एक शव पड़ा है। महोबा से कालीपहाड़ी गांव की दूरी 5 किलोमीटर है। पुलिस को भी गांव वालों ने सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के बाहर खून मिला। थोड़ी ही दूर पर बृजेंद्र का शव भी मिला। बृजेंद्र की हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई थी। शव पत्थर से कुचला गया था। जिस जगह बृजेंद्र की हत्या की गई थी, यहीं पर बृजेंद्र ने जयपाल की हत्या की थी। पिता बोले- हत्या जयपाल के बेटे और भतीजों ने की है हत्या के बाद एसपी प्रबल प्रताप सिंह और एएसपी वंदना सिंह ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। गांव वाले डरकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं। जयपाल के परिवार वाले गांव में नहीं है। पुलिस को शक है कि जयपाल का परिवार बृजेंद्र की हत्या में शामिल है। इधर, बृजेंद्र के पिता ने कहा कि जयपाल के बेटे और भतीजों ने ही हत्या की है। ये खबर भी पढ़ें…
क्या नए आदेश के तहत जाति आधारित गानों और नारों पर भी रोक लगेगी? पुलिस रिकॉर्ड, गिरफ्तारी मेमो और नोटिस बोर्ड से जाति हटाने का क्या मतलब है? क्या इससे जातीय पहचान के आधार पर होने वाले भेदभाव में कमी आएगी? पुलिस और प्रशासन पर क्या असर होगा? पढ़िए इन सभी सवालों के जवाब भास्कर एक्सप्लेनर में….

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर