महोबा पुलिस ने गांधी-शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई:पुलिस लाइन में एसपी ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर दिलाई शपथ

महोबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले में पुलिस विभाग द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रबल प्रताप सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्य, अहिंसा, कर्तव्यनिष्ठा तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को सादगी और उच्च विचारों का प्रतीक बताया, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर नारा दिया। एसपी ने सभी को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने को प्रेरित किया। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर गांधी और शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण किया। उन्होंने भी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिले के अन्य स्थानों पर भी यह आयोजन हुआ। क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली नगर में, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकांत गौड़ ने थाना कुलपहाड़ में तथा जनपद के सभी थानों और चौकियों में प्रभारी निरीक्षकों ने माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा और राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने का संकल्प दिलाया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं और पुलिस कर्मियों को गांधी और शास्त्री जी के विचारों से जोड़ना, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव की सीख देना रहा। महोबा पुलिस ने इस आयोजन के जरिए यह संदेश दिया कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों के आदर्श सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे और राष्ट्रीय एकता व अखंडता की नींव को मजबूत करते रहेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/biFB7L4