महिला आयोग सदस्य के सामने पति ने खोया आपा:बिजनौर में पत्नी से गाली-गलौज, पुलिस ने हिरासत में लिया
बिजनौर में महिला आयोग की सदस्य के कार्यालय में पति-पत्नी के विवाद में समझौते के लिए आए पति ने आपा खो दिया। पति ने आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल के सामने ही अपनी पत्नी से गाली-गलौज की और मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। यह घटना तब हुई जब चांदपुर के गांव मीरापुर पाहिली निवासी पूनम देवी ने महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल को पत्र लिखकर शिकायत की थी। पूनम देवी ने अपने पति मनित राठी, ससुर अजयपाल, सास और ननदों पर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और दूसरी शादी की धमकी देने का आरोप लगाया था। पति ने मारने की कोशिश की शिकायत के बाद, महिला आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल ने दोनों पक्षों को सोमवार को अपने कार्यालय में बातचीत के लिए बुलाया था। समझाने-बुझाने के दौरान पति मनित राठी अचानक उत्तेजित हो गया। उसने आयोग की सदस्य की मौजूदगी में ही अपनी पत्नी को अपशब्द कहे और उस पर हाथ उठाने की कोशिश की, जिससे कार्यालय में हंगामा हो गया। महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे आरोपी पति मनित राठी को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O5d86G1
Leave a Reply