महाराजगंज में अंबेडकर प्रतिमा खंडित:ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने जांच शुरू की; आरोपियों की तलाश जारी

महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है। अराजक तत्वों ने प्रतिमा के हाथ को तोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले में आगे की जांच जारी है अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहब की प्रतिमा समाज की भावनाओं और सम्मान का प्रतीक है। ऐसी हरकतें समाज में विभाजन पैदा करती हैं और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ती हैं। पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रतिमा के पास नया सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी तैयारी है। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात की है, जब आसपास कोई मौजूद नहीं था। अराजक तत्वों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया। सिंदुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dHhyY7j