महराजगंज में बुजुर्ग महिला की मौत:विसर्जन से लौट रहे बाइक सवार ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला शीतलापुर में शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मायावती देवी की मौत हो गई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद लौट रहे बाइक सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, शीतलापुर निवासी संत होटल संचालक की माता मायावती देवी (70) पत्नी कैलाश चौहान शुक्रवार रात किसी काम से सड़क किनारे नाली के पास बैठी थीं। इसी दौरान पतरेंगवा निवासी चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे, जिन्होंने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मायावती देवी को परिजनों ने तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। एंबुलेंस से सीएचसी जगदौर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंदुरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतका मायावती देवी अपने पीछे तीन पुत्र—शांत, मंत और सुरेंद्र सहित दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mCFp90i
Leave a Reply