महराजगंज में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:गोमती एक्सप्रेस से परिवार को विदा करने गया था, पैर कटने से गई जान
फरेंदा निवासी संतराम की बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वह आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार को गोमती नगर एक्सप्रेस में विदा करने आए थे। दोपहर 1:40 बजे ट्रेन में परिवार को चढ़ाते समय उनका पैर फिसल गया और वह रेल की पटरी पर गिर गए। चलती ट्रेन की चपेट में आने से उनका पैर कट गया। आरपीएफ और जीआरपी आनंद नगर की टीम ने तुरंत घायल संतराम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जीआरपी आनंद नगर के थानाध्यक्ष राजकुमार के अनुसार, गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही संतराम की मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply