महराजगंज में कुएं से मिलीं सरकारी दवाएं:स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की, दोषियों पर होगी कार्रवाई

महराजगंज तहसील के जनाई गांव में एक कुएं से बोरों में भरकर फेंकी गई भारी मात्रा में सरकारी दवाएं मिली हैं। इन दवाओं को गांव निवासी धनंजय सिंह ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अधीक्षक गणनायक पांडे को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही CHC अधीक्षक डॉ. गणनायक पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बोरों की जांच करने पर उनमें ग्रामीणों को वितरित की जाने वाली सरकारी दवाएं और ओआरएस के पैकेट पाए गए। टीम ने दवाओं की छटनी की, जिसमें सैकड़ों स्ट्रिप जिंक, आयरन, अल्बेंडाजोल, फोलिक एसिड, आइवरमेक्टिन और ओआरएस के पैकेट बरामद हुए। सरकारी दवाओं के अतिरिक्त, मौके से कुछ निजी दवाएं, कंडोम के पैकेट और एक बैनर सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया। CHC अधीक्षक डॉ. गणनायक पांडे ने बताया कि बरामद सभी दवाओं को सील कर आगे की जांच के लिए भेजा जा रहा है। डॉ. पांडे ने यह भी बताया कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h1csOau