महंत मिथिलेशनाथ योगी बोले-भारत हिंदू राष्ट्र, आगे भी रहेगा:गोंडा में कहा-सीएम योगी सनातन का भविष्य उज्जवल कर रहे
गोंडा जिले में देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने एक निजी शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बताया और कहा कि यह पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और आगे भी रहेगा। महंत मिथिलेश नाथ योगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सनातन धर्म के भविष्य को उज्जवल कर रहे हैं और उनके प्रयासों पर सभी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म को तोड़ने के लिए समाज में फैली विकृतियों पर सरकारें ध्यान दे रही हैं और उन्हें उजागर करने के लिए काम कर रही हैं, जिससे सनातन को कोई क्षति नहीं पहुंच पाएगी। ‘सिर तन से जुदा’ के सवाल पर महंत योगी ने कहा कि यह किसी भी धर्म का हिस्सा नहीं है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने ऐसे कृत्यों को बेकार बताया और कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों की हमेशा निंदा की जानी चाहिए। महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकियों पर उन्होंने कहा कि ऐसे धमकी देने वाले बहुत लोग हैं और उन पर कार्रवाई भी होती है। उन्होंने जोर दिया कि किसी को भी अपमानित नहीं करना चाहिए। योगी जी जैसे धर्मगुरु के खिलाफ ऐसे बयान निंदनीय हैं।जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए। महंत योगी ने रामराज की परिभाषा बताते हुए कहा कि इसमें बहन-बेटियां, व्यापारी और आम जनता सुरक्षित होती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lIm5AGE
Leave a Reply