ममेरे भाई को गोली मारी, फिर फरसे से गला काटा:अलीगढ़ में अपने माथे पर तिलक लगाकर शव के पास बैठा; परिजन बोले- नरबलि दी

अलीगढ़ में फुफेरे भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। फुफेरे भाई ने पहले अपने मामा के लड़के के दो गोली मारी, इसके बाद फरसे से उसकी गर्दन काट दी। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतक का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है और आरोपी नहा धोकर मौके पर तिलक लगाकर बैठा हुआ है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने नरबलि दी है। घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव रहासोपुर की है। अब जानिए पूरा मामला
देवराज सिंह (32) थाना विजयगढ़ क्षेत्र के भटोली गांव का रहने वाला था। वह 6 अक्टूबर यानी सोमवार की रात को अपने फुफेरे भाई बंटी के घर रहसोपुर गांव आया था। वह पहले भी अक्सर यहां आता-जाता रहता था। मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी। गुस्साए बंटी ने देवराज को गोली मार दी, इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी ने फरसा उठाकर देवराज पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बंटी वहीं लाश के पास नहा धोकर तिलक लगाकर बैठ गया। आरोपी ने मृतक को बुलाया था अपने घर
मृतक के पिता हरपाल सिंह ने बताया- उनका सगा भांजा बंटी नजदीक में ही रहता है। सोमवार को बंटी ने उनके बेटे देवराज को अपने पास बुलाया था। उन्होंने बताया कि रिश्तेदार होने के नाते अक्सर आना जाना लगा रहता था। जिसके बाद रात में देवराज घर नहीं लौटा। लेकिन परिजनों को चिंता नहीं थी कि वह बंटी के घर पर ही होगा। लेकिन सुबह भी जब देवराज घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने बंटी के घर उसे बुलाने पहुंच गए। परिवार के लोगों ने देखा कि देवराज का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है और आसपास पूरा खून बिखरा हुआ है। वहीं आरोपी बंटी लाश के पास गुमसुम सा बैठा हुआ था। नर बलि जैसा लगा रहा है मामला
हत्या के बाद आरोपी बंटी फरार नहीं हुआ, बल्कि नहा धोकर लाश के पास ही तिलक लगाकर बैठा हुआ था। जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। लेकिन आरोपी गुमसुम सा है और पुलिस की पूछताछ में भी कुछ नहीं बता रहा है। परिजनों को नरबलि की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है, कि रिश्ते के दोनों भाइयों के बीच पहले भी अनबन होता था, लेकिन इस तरह की वारदात की किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फारेंसिक की टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात अमृत जैन, सीओ राजीव द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनके साथ ही फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और और उन्होंने क्राइम स्पॉट को सुरक्षित करके साक्ष्य जुटाए। SP ग्रामीण अमृत जैन ने बताया- सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। क्राइम सीन को सुरक्षित कर साक्ष्य एकत्र किए गए। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। ———————- ये खबर भी पढ़ें…. UPSC छात्र कार समेत 30 फीट खाई में गिरा, मौत:दशहरे पर दिल्ली से सिद्धार्थनगर आया, चार दिन बाद यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार का इंटरव्यू था सिद्धार्थनगर में सोमवार की देर रात UPSC छात्र कार समेत 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीष पांडे (28) दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दशहरे में घर आया था। पढे़ं पूरी खबर..

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OqBGkNe