मध्य प्रदेश की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पकड़ी गई:प्रशासन ने बिना अनुमति के चल रही मशीन को सीज किया
इटावा में धान की कटाई के दौरान बाहरी जनपदों की कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों पर रोक के बावजूद मध्य प्रदेश की एक मशीन धान की कटाई करते हुए पकड़ी गई। रविवार रात को इकदिल क्षेत्र के गांव बिरारी में यह कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने मशीन को सीज कर इकदिल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उप कृषि निदेशक आर.एन. सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी कृषि अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि गैर जनपद की कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें जिले में न चलें और बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के किसी भी मशीन का उपयोग न हो सके। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात निरीक्षण के दौरान ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन बिरारी गांव में धान की फसल काटते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष इकदिल को सूचना देकर मशीन सीज कराई गई। अधिकारियों ने सभी हार्वेस्टर संचालकों और किसानों को चेतावनी दी है कि यदि बिना SMS सिस्टम वाली या बाहरी जनपद की मशीनों से कटाई की गई तो कड़ी कार्रवाई और जुर्माना दोनों होंगे। वहीं, भरथना क्षेत्र के तुरैया गांव में फसल अवशेष जलाने की एक घटना सामने आने पर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे फसल अवशेष जलाने से बचें, क्योंकि इससे न केवल मिट्टी की उर्वरता घटती है बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। ऐसा करने पर किसानों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gYNe2xw
Leave a Reply