मथुरा में स्कूल बस की टक्कर से मासूम की मौत:चाचा के साथ बाइक पर बैठकर डीजल लेने जा रहा था बच्चा, ड्राइवर फरार
मथुरा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर डीजल लेने जा रहा एक मासूम बच्चे की स्कूल बस की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, थाना गोवर्धन इलाके के गांव भवनपुरा निवासी मासूम शशिकांत (14) पुत्र पवन कुंतल अपने चाचा गौरव के साथ बाइक पर बैठकर डीजल लेने जा रहा था। जैसे ही वह गांव से बाहर निकले, तभी बाबा कढ़ेरा सिंह विद्यालय की स्कूल बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शशिकांत उछलकर बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। घटना से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मासूम का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही प्रार्थना पत्र मिलेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस टीम बस चालक की तलाश में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bBFQdfq
Leave a Reply