मथुरा में युवक ने यमुना पुल से लगाई छलांग:रातभर चला सर्च ऑपरेशन, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

मथुरा में सोमवार रात यमुना पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। युवक की पहचान जमुनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी भरत पुत्र पवन के रूप में हुई है। घटना के बाद से उसकी तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को पुल से कूदते देख आसपास मौजूद लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन वह पानी में समा चुका था। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। कांग्रेस के युवा प्रदेश सचिव अनाम धन्य तिवारी ने बताया कि वह जमुनापार जा रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक को पुल पर चढ़ा देखा। उन्होंने तुरंत अपनी कार रोकी और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक अचानक नदी में कूद गया। सूचना मिलते ही जमुनापार थाना प्रभारी विदेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गोताखोरों को नदी में उतारकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। रातभर चले तलाशी अभियान के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह तक तलाश अभियान तेज किया जाएगा। युवक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी है और जल्द ही युवक को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IzWNscg