मथुरा में महोली रोड का निर्माण शुरू:सांसद हेमामालिनी ने किया शिलान्यास, 4.63 करोड़ की लागत से बनेगी
मथुरा में लंबे समय से खराब हालत में रही महोली रोड के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। यह सड़क लगभग 4.63 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी और इसका निर्माण आवास विकास परिषद मथुरा द्वारा किया जाएगा। सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद हेमामालिनी, महापौर विनोद अग्रवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांसद ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया और अधिकारियों तथा ठेकेदारों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण से आवाजाही आसान होगी
सांसद हेमामालिनी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता शहरवासियों को अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क उपलब्ध कराना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ होगी और क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए आवाजाही आसान और सुरक्षित बनेगा। सांसद ने यह भी कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद मथुरा में विकास कार्यों में तेजी आई है, और भविष्य में नए प्रोजेक्ट और योजनाओं के माध्यम से जनता को और अधिक सुविधा दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने स्वागत किया
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान अब संभव होगा। सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोग राहत महसूस करेंगे और रोजमर्रा की आवाजाही सुगम होगी। इस अवसर पर पार्षद राजीव सिंह, थाना तेजवीर सिंह, कुलदीप पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव राज पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8K9L3lS
Leave a Reply